
राशन कार्ड धारकों के लिए आई बड़ी खुशखबरी,मोदी सरकार ने फ़्री राशन पर किया बड़ा ऐलान






राशन कार्ड धारकों के लिए मोदी सरकार की तरफ से एक बार फिर बड़ी खुशखबरी आई है. बुधवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) को तीन महीने के लिए और बढ़ा दिया गया है.
अप्रैल 2020 में शुरू हुई थी योजना
केंद्र सरकार की तरफ से योजना को कोविड काल के दौरान अप्रैल 2020 में शुरू किया गया था. बाद में मार्च 2022 में इसे छह महीने के लिए बढ़ाकर सितंबर तक कर दिया गया. अब सरकार ने एक बार फिर इसे तीन महीने के लिए बढ़ाकर दिसंबर 2022 तक कर दिया है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट में इसके छह महीने बढ़ाने की बात चल रही थी.


