Gold Silver

पटाखों के लाइसेंस नहीं मिलने से परेशानी कोरोना ने 2 साल ठप किया व्यापार

नागौर। नागौर में दीपावली पर्व पर आतिशबाजी के लिए पटाखों की बिक्री के लिए लाइसेंस जारी करने की मांग बुधवार को की गई। व्यापारियों ने कलेक्टर पीयूष समारिया को ज्ञापन देकर अस्थायी लाइसेंस जारी करने की मांग की।
व्यापारियों का कहना है कि जयपुर, जोधपुर सहित प्रदेश के लगभग सभी जिलों में अस्थायी पटाखों के लाइसेंस जारी कर दिए गए हैं। नागौर में अब तक लाइसेंस जारी नहीं किए गए। दीपावली पर्व को देखते हुए एक माह पहले लाइसेंस जारी किए जाने थे, ऐसे में व्यापारियों ने मांग करते हुए जल्द से जल्द लाइसेंस जारी करने की बात कही।
व्यापारियों ने कहा कि कोरोना काल के दौरान दो साल से व्यापार पूरी तरह से ठप हो गया था, जिससे आर्थिक तंगी हो गई। लेकिन इस बार व्यापार की उम्मीद है, ऐसे में समय रहते लाइसेंस जारी किए जाए। ताकि व्यापार हो सके। वहीं व्यापारियों ने कहा कि पिछले साल के भी पटाखों का स्टॉक पड़ा है, ऐसे में लाइसेंस अस्थायी रूप से एक माह का जारी किया जाए, ताकि पटाखों की बिक्री कर सकें।

Join Whatsapp 26