Gold Silver

आपसी विवाद में मारपीट से युवक गंभीर घायल

महाजन । थाना क्षेत्र के शेरपुरा गांव में हुए आपसी झगड़े में एक युवक गंभीर घायल हो गया । घटना में घायल हुए युवक को बीकानेर ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया है। पुलिस ने बताया कि शेरपुरा निवासी निरानाराम ने गांव के ही तीन लोगों पर मामला दर्ज करवाया है । दर्ज रिपोर्ट में बताया कि शनिवार रात को मेरे पुत्र हुनताराम के साथ गांव के ही नेतराम,मंशा राम पुत्रगण मुखराम जाट व जेठाराम पुत्र पतराम जाट आपसी विवाद को लेकर बोलचाल हो गई । विवाद इतना बढ़ गया कि हुनताराम को लाठियों व सरियों से मारपीट की । शोरगुल सुनकर पड़ोसियों ने आकर छुड़ाया। आरोपियों ने जाती सूचक गालियां निकालते हुए जान से मारने की धमकी दी। सूचना पर महाजन पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल युवक को महाजन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया ।जहां से गंभीर देखते हुए बीकानेर पीबीएम हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने तीनों व्यक्तियों के खिलाफ जातिसूचक गालियां निकालने व मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच लूनकरणसर सीओ गिरधारीलाल ढाका कर रहे है ।
Join Whatsapp 26