
बीकानेर पंचायत चुनाव : माकपा का प्रधान मिशन, बोले- मिटा देंगे भाजपा, कांग्रेस रूपी कलंक






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। रविवार को कॉमरेड त्रिलोक शर्मा की 15 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए तहसील कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पंचायत चुनावों की रणनीति तैयार की। कम्युनिस्ट पार्टी ने पंचायत चुनाव की ताल ठोकते हुए मिशन प्रधान का लक्ष्य लिया। बैठक में विधायक महिया ने कहा कि गत चुनाव में कांग्रेस के 11 सदस् जीते और भाजपा के 10 सदस्य जीत कर आए लेकिन प्रधान भाजपा का बना और फिर अविश्वास प्रस्ताव में कांग्रेस के पक्ष में गए 21 में से 17 सदस्य गए। पंचायत सदस्यों की जम कर हुई खरीद फरोख्त को जनता ने देखा। महिया ने कहा कि क्षेत्र की जनता अब ये कलंक धो देगी।अब कम्युनिस्ट को जनता समर्थन देकर प्रधान बनाएगी।


