Gold Silver

अध्यक्ष पद पर वैभव ने किया नामांकन दाखिल, नांदू उतारेंगे 6 पदों पर प्रत्याशी

जयपुर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है। 30 सितंबर को होने वाले चुनाव के लिए आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। ऐसे में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव और कार्यकारिणी सदस्यों के लिए आज नामांकन पत्र दाखिल किए जा रहे है। जिसमें सबसे पहले अध्यक्ष पद के लिए RCA के वर्तमान अध्यक्ष वैभव गहलोत ने एक बार फिर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। इस दौरान वैभव ने कहा कि चुनाव लोकतांत्रिक प्रक्रिया है। जिसमें कोई भी व्यक्ति शामिल हो सकता है। वहीं वैभव गहलोत को टक्कर देने के लिए नांदू गुट सभी पदों पर अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारने वाला है।

जिला संघ के पधाधिकारियों के साथ पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाडी देंगे वोट
RCA के मौजूदा चुनाव अधिकारी रामलुभाया द्वारा जारी वोटिंग लिस्ट में 36 लोगों को शामिल किया गया है। जिसमें वैभव गहलोत के विरोधी खेमें के जिला क्रिकेट संघ धौलपुर, भरतपुर, नागौर, श्रीगंगानगर और अलवर को भी शामिल किया गया है। जिनको RCA की ओर से पिछले तीन सालों से विवादास्पद माना जाता रहा है। वोटिंग लिस्ट में 36 वोटर्स में 33 जिला संघों के पदाधिकारी हैं। जबकि 3 पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के रूप में सलीम दुर्रानी,गगन खोड़ा और पंकज सिंह का नाम शामिल है।

RCA चुनाव में 36 वोटर्स की लिस्ट
अजमेर से राजेश भडाना, अलवर से पवन गोयल, बांसवाड़ा से मनीष देव जोशी, बारां से अभिनव जैन, बाड़मेर से देवाराम चौधरी, भरतपुर से शत्रुघ्न तिवाड़ी, भीलवाड़ा से रामपाल शर्मा, बीकानेर से रतन सिंह, बूंदी से राजकुमार माथुर, चित्तौड़गढ़ से शक्ति सिंह, चुरू से सुशील शर्मा, दौसा से प्रदीप नागर, धौलपुर से सोमेंद्र तिवाड़ी, डूंगरपुर से सुशील जैन, हनुमानगढ़ से मनीष धारनिया, जयपुर से अमितराज, जैसलमेर से विमल शर्मा, जालौर से सतीश व्यास, झालावाड़ से फारुख, झुंझुनूं से राजेंद्र राठौड़, जोधपुर से शैतान सिंह, करौली से शिवचरण माली, कोटा से अमीन पठान, नागौर से राजेंद्र नांदु, पाली से धर्मवीर, प्रतापगढ़ से चंद्रेश आंजना, राजसमंद से गिरिराज सनाढ्य, सवाई माधोपुर से सुमित गर्ग, सीकर से सुभाष जोशी , सिरोही से संयम लोढा, श्रीगंगानगर से विनोद सहारण, टोंक से विवेक व्यास और उदयपुर से महेंद्र शर्मा के नाम के साथ ही तीन पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों में सलीम दुर्रानी, गगन खोड़ा और पंकज सिंह शामिल 30 सितंबर को वोट दे सकेंगे।

Join Whatsapp 26