Gold Silver

लूणकरणसर में राजपूत समाज का स्नेह मिलन कार्यक्रम, रविंद्र सिंह भाटी का स्वागत, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। आज लूणकरणसर जय नारायण विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी का स्वागत समारोह का और लूणकरणसर राजपूत समाज का स्नेह मिलन कार्यक्रम हुआ। कस्बे में पहली बार राजपूत समाज द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लगभग 2600 लोग उपस्थित हुए जिसमें महिलाएं भी और बालिकाएं भी शामिल थी। राजपूत समाज के प्रतिभाशाली बालक बालिकाएं और उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। मंच का संचालन महेंद्र सिंह शेखावत मीठीडीया कर रहे थे। समाज के युवा सदस्यों द्वारा आए हुए पुरुष और महिलाओं और बच्चों के लिए जल की चाय की और भोजन की व्यवस्था की गई थी। मंच पर आसीन समाज के प्रतिभाशाली बुजुर्ग और युवा पदाधिकारी सरपंच पंचायत समिति सदस्य भी शामिल थे राजपूत समाज के। ओम सिंह पवार कालका वाईन के ठेकेदार पंचायत समिति सदस्य महिपाल सिंह राठौड़ भानु प्रताप सिंह शेखावत सुचारू रूप से व्यवस्था संभाल रहे थे। मंच पर सभी वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए यहां तक की महिलाओं ने भी भाषण दिए। पढ़ने वाली बच्चों ने भी मंच पर आकर भाषण दिए। रविंद्र सिंह भाटी का और उनके साथ में आए बीकानेर संभाग के अध्यक्ष केप्सा का साफा और माला पहनाकर सम्मान किया। रविंद्र सिंह भाटी ने अपने भाषण में सभी को एकजुट होकर समाज के प्रति नारी शिक्षा के प्रति जोर दिया। और अपने संघर्ष की कहानी भी बताई चुनाव की। राजपूतों के इतिहास के बारे में बताया और महाराजा गंगा सिंह जी की तारीख की उन्होंने किस प्रकार से विकास कार्य कराया और गंग नहर को लाकर इस क्षेत्र में पानी की कमी को पूरा किया उनकी और कार्यों की उपलब्धियों के बारे में बताया। इस मौके पर सुरेंद्र सिंह शेखावत ने अपने भाषण में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर वी पी सिंह उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत के बारे में बताया उनकी उपलब्धियों को बताया। समाज के विभिन्न लोगों ने संस्था में आर्थिक सहायता प्रदान की जो इस प्रकार से है।श्री करणी क्षत्रिय सेवा संस्थान लूणकरणसर में राजपूत समाज का स्नेह मिलन समारोह हुआ
जिसमें 2500 के लगभग लोगों की उपस्थिति रही
संस्था के उत्थान के लिए समाज के भामाशाहों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया
301000 पंवार परिवार साडासर
251000 भूर सिंह जी बिका सरपंच काकड़वाला
251000 मानसिंह जी बिका सरपंच बिंझरवाली
251000 महिपाल सिंह जी राठौड़ पंचायत समिति सदस्य लूनकर नसर
251000 जेठमाल सिंह जी बिका सरपंच प्रतिनिधि सोढवाली
161000 बेरीशाल सिंह जी बिका बिंझरवाली
151000 डॉक्टर नंदलाल सिंह जी शेखावत
151000 बाबू सिंह जी दहिया पूर्व सरपंच गारबदेसर
151000 श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना लूनकरणसर
151000 प्रमोद सिंह जी राठौड़ सरपंच सुंई
31000 खारवाल परिवार लूणकरणसर
21000 नैनु सिंह जी बिंझरवाली
11000 सायर सिंह जी खारी
राजपूत समाज के सभी लोगों की कुल सहयोग राशि 2500000 रही।

Join Whatsapp 26