Gold Silver

Navratri 2022: द्वारिका प्रतिष्ठान ने बीकानेर वासियों के लिए शुरू की नवरात्रि स्पेशल फल्हारी थाली

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । नवरात्रि कल से शुरू हो रहे है । ऐसे में व्रत के समय में फल खाने के अलावा उनके पास कोई और ऑप्शन नहीं रहता। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो बाहर का खाना नहीं खाते और घर पर भी कभी-कभी फलाहार नहीं बनाना चाहते। ऐसे लोगों के लिए कई बेस्ट ऑप्शन हैं।

आपको बता दें कि बीकानेर में एक ऐसा प्रतिष्ठान हैं, जहां नवरात्रि की स्पेशल थाली (Navratri Special Thali) मिलती है। बात कर रहे है रानी बाजार स्थित द्वारिका प्रतिष्ठान।

दरअसल, नवरात्रि के पावन दिनों में रानी बाजार स्थित द्वारिका प्रतिष्ठान ने बीकानेर वासियों के लिए नवरात्रि स्पेशल फल्हारी थाली शुरू की है । द्वारिका फूड्स के निदेशक द्वारका प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि यह थाली व्रत प्रसाद के अनुरूप शुद्धता एवं सात्विकता के साथ तैयार की जाएगी । उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त फल्हारी मिक्स, फलाहारी बिस्किट एवं मिठाइयां भी उपलब्ध है द्वारिका प्रतिष्ठान अपनी उच्च गुणवत्ता एवं सात्विकता के कारण बीकानेर वासियों में अपना विशेष स्थान रखता है। द्वारिका फूड्स के प्रबंधक निखिल अग्रवाल ने बताया कि मिठाइयां व ड्राई फूड, गिफ्ट पैक में भी उपलब्ध है।

Join Whatsapp 26