
कांग्रेस में खींचतान के बीच कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी ने चौंकाया, चर्चाओं से गरमाया बाज़ार






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । कांग्रेस में खींचतान के बीच कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी ने सभी को चौंका दिया । हुआ यूँ कि आज उप राष्ट्रपति के साथ प्लेन मे डूडी बीकानेर आए और उन्हीं के साथ हैलिकाप्टर में मुक़ाम पहुँचे । दरअसल नोखा विधानसभा क्षेत्र के मुक़ाम आज कार्यक्रम हुआ । इस दौरान तीन केन्द्रीय मन्त्री भी डुडी के साथ रहे । अब इस यात्रा को लेकर डूडी ज़बरदस्त चर्चा में है । कुछ लोग अभी से नई सियासी सफ़र का अनुमान लगा रहे है । तो कुछ लोग किसान नेता के नाते महामहिम से पुराने रिश्तों का हवाला दे रहे है । अभी अभी डूडी कैम्प से सफाई आई है कि उपराष्ट्रपति जी से डूडी जी का पारिवारिक रिश्ता है । डूडी दिल्ली थे ऐसे जब मुक़ाम आने का कार्यक्रम बना तो उपराष्ट्रपति जी साथ लेकर आए । बाक़ी चर्चाओं को करार केवल गॉसिप दिया ।


