
खुलासा ने पहले ही प्रशासन को चेताया कि बाहर से गाडिय़ों में आता है नशे का सामान, रविवार को शहर के इस इलाके में मौहल्लेवासियों ने कार सहित तीन लोगों को पकड़ा






बीकानेर। पिछले लंबे समय से शहर के अंदर व बाहरी इलाकों में नशे का कारोबार चरम पर पहुंच गया है दोपहर को सुनी गलियों व रात को शहर के अंदर के हिस्सों तक नशे के कारोबारियों की जड़े मजबूत हो चुकी है। इसका कारण है देर रात को शहर में तेज रफ्तार में बोलेरों व अन्य गाडिय़ों बिना किसी रोकटोक के दौड़ती नजर आती है इनको रोकने वाला कोई नहीं है। जबकि कोई भी गाड़ी शहर के अंदर घुसेगी तो उसको नयाशहर व कोतवाली थाना गश्त को पार करके अंदर आने पड़ेगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं है प्राय तो देखा जाता है कि तेज रफ्तार की वाहन रात को निकलते है उस समय पुलिस मुकदर्शक बनाकर देखती रहती है। इससे उनके हौसले और बुलंद हो गये है। खुलासा ने पहले कई बार इस बात को प्रशासन तक पहुंचाने की कोशिश की शहर के अंदर नशे का कारोबार बढ़ गया है लेकिन पुलिस की वहीं पुरानी निती राजनैताओं के फोन पर काम करने के कारण शहर के अंदर से नशे पकड़ में नहीं आ रहा है। ऐसा ही नजारा रविवार को शहर के इंद्रा कॉलोनी एरिया में देखने को मिला जब अचानक एरिया में हडक़ंप मच गया। जब क्षेत्र के लोगों ने कार में जा रहे कुछ युवकों को दबोच लिया। कार में छानबीन करते हुए मोहल्लावासियों ने आरोप लगाया कि स्मेक व अन्य नशे का सामान बेचने के लिए ये लोग बार-बार इस एरिया में आते हैं। फिलहाल सदर पुलिस कार सहित तीनों युवकों को लेकर सदर थाने पहुंच गई है। युवकों के साथ उनके परिचितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
रविवार दोपहर एक सफेद रंग की कार को मोहल्ले में खड़ा देकर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई। आरोप लगाया गया कि इस कार में ही कुछ लोग नशे का सामान बेचने के लिए आते हैं। स्थानीय लोगों ने मिलकर तीनों युवकों को पकड़ लिया और अलग से बिठा दिया। बाद में सदर पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों ने कार में रखा सामान पुलिस को बताते हुए आरोप लगाया कि इसमें स्मैक सहित कई नशीला सामान है। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने जामसर के रहने वाले तीनों युवकों को फिलहाल हिरासत में लिया है। कार भी पुलिस ने कब्जे में ली है। बताया जा रहा है कि इन तीनों से गहन पूछताछ की जा रही है हालांकि कार में नशीली सामग्री पुलिस को नहीं मिली है। इसके बाद भी सख्ती से पूछताछ की जा रही है। इन युवकों के कुछ परिचितों व रिश्तेदारों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
सीओ सदर पवन भदौरिया ने बताया कि फिलहाल छानबीन की जा रही है। तीनों युवकों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। पूछताछ के बाद ही स्पष्ट होगा कि इन लोगों ने नशीला सामान बेचा है या नहीं? फिलहाल हिरासत में लिया गया है। स्मैक सहित कई तरह के नशे बीकानेर के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में बिकते रहे हैं। जिस गाड़ी को रविवार दोपहर जब्त किया, वो गाड़ी भी कई बार इस एरिया में देखी गई है।


