
अक्टूबर में बैंकों 21 दिन नहीं होगा कब और कहां बंद रहेंगे बैंक






नई दिल्ली। अक्टूबर महीना शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। अगर आपका अक्टूबर में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो आपको इस महीने पडऩे वाली बैंक की छुट्टियों का पता होना चाहिए। इस महीने दिवाली, नवरात्र और दशहरा सहित अन्य त्योहारों के चलते अलग-अलग जगहों पर कुल 21 दिन बैंक बंद रहेंगे। हम आपको अक्टूबर की बैंक हॉलिडे लिस्ट बता रहे हैं।
22 से 24 अक्टूबर तक बैंक बंद
22 से 24 अक्टूबर तक बैंक बंद तक सभी जगह बैंक बंद रहेंगे। 22 को रविवार और 23 को चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे वहीं 24 अक्टूबर को दीपावली होने के चलते गंगटोक, हैदराबाद और इम्फाल को छोडक़र सभी जगह बैंकों में काम काज नहीं होगा।
गंगटोक में 4 से 9 अक्टूबर तक बैंक बंद
गंगटोक में 4 से 9 अक्टूबर तक लगातार 6 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। 4 और 5 को दुर्गा पूजा/दशहरा (महानवमी) के चलते और 5-6 अक्टूबर को दुर्गा पूजा (दशईं) होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा 8 को दूसरे शनिवार और 9 को रविवार है। ऐसे में लोगों को यहां परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।


