उपराष्ट्रपति जयदीप धनखड़ दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे बीकानेर, बीजेपी नेताओ ने किया स्वागत

उपराष्ट्रपति जयदीप धनखड़ दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे बीकानेर, बीजेपी नेताओ ने किया स्वागत

बीकानेर। उपराष्ट्रपति जयदीप धनखड़ आज बीकानेर पहुंचे। जहां नाल एयरपोर्ट पर बीजेपी नेताओं ने उनका वेलकम किया। धनखड़ के साथ दिल्ली से केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी व राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डवलपमेंट बोर्ड चेयरमैन रामेश्वर डूडी भी साथ आये। डूडी का धनखड़ के साथ आना चर्चा का विषय बना। सियासी गलियारे में अलग-अलग कयास लगाये जा रहे हैं। इसके अलावा वेलकम के लिए केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत जोधपुर से हेलीकॉप्टर से नाल एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से ये सभी हेलीकॉप्टर से मुकाम के लिए रवाना हुए। नाल एयरपोर्ट पर मंत्री सुखराम बिश्नोई, विधायक सिद्धि कुमारी, विधायक सुमित गोदारा, महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, आईजी ओमप्रकाश, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी नित्या के, बीजेपी शहर अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, पूर्व अध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत, भाजपा मोहन सुराणा, महावीर सिंह चारण, पंकज अग्रवाल, अनिल शुक्ला, विक्रम कुमार आदि उपराष्ट्रपति का स्वागत किया। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से स्वागतकर्ताओं के मोबाइल एयरपोर्ट से बाहर रखवाये गए। बता दें कि उपराष्ट्रपति धनखड़ मुकाम मेले में शामिल होने के बाद देशनोक पहुंचेंगे। यहां करणी माता के दर्शन करेंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |