
‘गहलोत के बाद सचिन पायलट से बढ़कर कोई विकल्प नहीं, मंत्री गुढ़ा बोले – पायलट के नेतृत्व में कांग्रेस 2023 में सरकार बनाएगी





मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में नामांकन की तैयारियों के बीच राजस्थान में नए सीएम के लिए रेस शुरू हो गई है। गहलोत के अध्यक्ष बनने के बाद सीएम पद छोड़ने के बयान से पार्टी में दिल्ली से जयपुर तक सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं।
सचिन पायलट विधायकों से मिल रहे हैं। पायलट और गहलोत के समर्थन में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने सचिन पायलट को सीएम बनाने की पैरवी करते हुए उन्हें सबसे बेस्ट फेस बताया है। उधर हेल्थ मिनिस्टर परसादीलाल मीणा ने गहलोत के साथ होने की बात कही है।
गुढ़ा ने कहा- अशोक गहलोत का अब कांग्रेस अध्यक्ष बनना तय हो गया है। गहलोत के बाद अब मेरी जानकारी में कांग्रेस में पायलट से बेस्ट कोई फेस नहीं है। गहलोत के बाद पायलट से बढ़कर कोई विकल्प नहीं है। मुझे लगता है अब नवरात्रि में पायलट वाला काम हो जाएगा। वे सीएम बन जाएंगे। सचिन युवा नेता हैं। अपने अंदाज से राजनीति करते हैं। गुढ़ा जयपुर में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।


