Gold Silver

बीकानेर/ रेल यात्रियों के ज़रूरत की खबर, सुपर फास्ट ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । अगले दो माह त्योहारी सीजन होने के कारण रेलवे प्रशासन ने कोटा मंडल से गुजरने वाली तीन जोड़ी सुपर फास्ट ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला किया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि अक्टूबर व नवंबर महीने में यात्री भीड़ व वेटिंग क्लीयर करने के उद्देश्य से भगत की कोठी से बिलासपुर, बिलासपुर से बीकानेर व मुंबई सेंट्रल से नई दिल्ली के बीच चलने वाली सुपरफास्ट ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।

रेलवे प्रशासन ने भगत की कोठी से बिलासपुर के के बीच चलने साप्ताहिक सुपर फास्ट ट्रेन (20843) में 3 से 31 अक्टूबर तक बिलासपुर से व गाड़ी संख्या 20844 में 6 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक भगत की कोठी से अस्थाई 1 वातानुकूलित थ्री टीयर कोच लगाया जा रहा है।

वहीं बिलासपुर से बीकानेर के बीच चलने वाली साप्ताहिक सुपर फास्ट ट्रेन (20845) में 1 से 29 अक्टूबर तक बिलासपुर से व गाड़ी संख्या 20846 में 4 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक बीकानेर से अस्थाई 1अतिरिक्त वातानुकूलित थ्री टीयर कोच लगाया जा रहा है।

 

Join Whatsapp 26