
शहरवासी हो जाए सावधान आ गया फिर डेंगू, अब तक आये इतने मरीज प्रशासन के हाथ पांव फूले






बीकानेर। बरसात के बाद डेंगू ने अपना डंक तेज कर दिया है। पीबीएम अस्पताल में प्रतिदिन डेंगू मरीज पहुंच रहे हैं। हालांकि उनकी जांच रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि कम ही हो रही है। मरीजों में आ रहे लक्षणों को देखते हुए चिकित्सक इलाज कर रहे हैं। अस्पताल में शुक्रवार को तीन मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इसके बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने संबंधित इन तीन मरीजों के साथ ही जनवरी से लेकर अब त 53 मरीज सामने आ चुके हैं। इसमें 34 मरीज तो सितंबर में ही रिपोर्ट हुए हैं। जबकि जनवरी में 11 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई थी।जनवरी के बाद मई में दो तथा अगस्त में 6 मरीज डेंगू के सामने आए थे। डेंगू रोगियों के प्रतिदिन सामने आने के बाद भी अभी तक अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए अलग से वार्ड की व्यवस्था नहीं की गई है। हालांकि अस्पताल में मौसमी बीमारियों के चलते मरीजों की संख्या भी बढऩे लगी है। स्थिति यह हो जाती है कि मरीजों को बेड तक उपलब्ध नहीं होते हैं। फर्श पर ही मरीजों का इलाज करने की नौबत आ जाती है। सबसे अधिक डेंगू के मरीज बीकानेर शहर में मिले हैं। शहरी क्षेत्र में 26 मरीज मिले हैं, जिसमें से 16 पुरुष तथा 10 महिलाएं शामिल हैं।


