जान से मारने की नियत से सास ससुर पर फैंकी तेजाब भरी.बोतल

जान से मारने की नियत से सास ससुर पर फैंकी तेजाब भरी.बोतल

बीकानेर । सास-ससुर को जान से मारने की नीयत से उन पर तेजाब से भरी बोतल फेंकने का मामला जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में सामने आया है। इस मामले में ससुर ने दामाद को नामजद किया है। मामले की जांच कर रहे सहायक उप निरीक्षक भानीराम ने बताया कि इस आशय की रिपोर्ट जयपुर रोड देवनगर निवासी ताराचन्द मीणा पुत्र बहादुर सिंह ने थाने में दी है।रिपोर्ट के मुताबिक मामला 18 जुलाई का बताया जाता है। रिपोर्ट में ससुर ताराचन्द ने अपने दामाद बागावास हाल इन्दिरा गांधी नगर जयपुर में रहने वाले विक्रम सिंह मीणा पुत्र जयराम मीणा पर आरोप लगाया है। आरोप है कि दामाद विक्रम सिंह ने उसको व उसकी पत्नी को जान से मारने की नीयत से उन पर तेजाब से भरी बोतल फेंकी। गनीमत रही बोतल उनको नहीं लगी, मगर उसकी खिडक़ी के शीशे टूटकर चकनाचूर हो गए। पुलिस ने आरोपी दामाद के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |