
बीकानेर से ख़बर- स्कॉर्पियो गाड़ी ले उड़े चोर






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले में वाहन चोरी के मामलों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। रविवार को सेरूणा थाना क्षेत्र से एक स्कॉर्पियो गाड़ी को अज्ञात चोरी चोरी कर ले गया। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। मामले की जांच हैडकांनिस्टेबल सुभाष चन्द को सौंपी गई है।
परिवादी रतनलाल पुत्र आसूराम खाती निवासी समन्दसर ने दी रिपोर्ट में बताया कि अज्ञात चोर ने मेरी स्कॉर्पियो गाड़ी नंबर टीएस 13 ईई 4373 को चोरी करके ले गया। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर खोजबीन शुरू की।


