
बड़ी खबर : बीकानेर सहित प्रदेश भर में 27 व 28 सितम्बर को रहेगी छुट्टी , आदेश जारी






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । शैक्षिक सम्मेलन की डेटस में बदलाव किया गया है । प्रदेशभर में शिक्षक संगठनों के सम्मेलन अब 23 व 24 सितम्बर के बजाय 27 व 28 सितम्बर को होंगे। शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। ऐसे में अब सरकारी स्कूलों में 23 व 24 के बजाय 27 व 28 सितम्बर को छुट्टी रहेगी। दरअसल, शैक्षिक सम्मेलन के दौरान टीचर्स के लिए अवकाश रहता है, ऐसे में स्कूल पूरी तरह बंद रहते हैं। गैर शैक्षिक स्टॉफ को स्कूल आना होता है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने शैक्षिक सम्मेलन की तिथियों में फेरबदल करने के आदेश बुधवार शाम जारी किए। दरअसल, विधानसभा सत्र चालू होने के कारण टीचर्स की ड्यूटी लगी हुई है। कई जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में भी टीचर्स विधानसभा ड्यूटी में तैनात है। ऐसे में इन टीचर्स को छुट्टी देना संभव नहीं है। वहीं बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में विधायकों को भी शैक्षिक सम्मेलनों में जाना होता है। जहां वो सरकार की उपलब्धियां शिक्षकों को बताते हैं। ऐसे में विधानसभा सत्र के चलते इन तिथियों में फेरबदल किया गया है।


