बाबा हरिराम जी मंदिर में कथा का तीसरा दिन आज

बाबा हरिराम जी मंदिर में कथा का तीसरा दिन आज

ग्राम पंचायत 2 के एल डी के गांव उदा नगर में बाबा हरिराम जी मंदिर प्रांगण में चल रही राम कथा के तीसरे दिन संगीतमय में धारा प्रवाह सरस कथा वाचक पंडित मदन लाल जी पारीक ने राम सीता का विवाह की पावन कथा हुई जिसमें श्रद्धालुओं ने कन्यादान के माध्यम से दान किया वह धनुष यज्ञ में परशुराम चरित्र व कथावाचक ने शनिवार को बताया कि राम सीता का विवाह त्रेता युग में शुभ मुहूर्त मिंगसर सुदी पंचमी को हुआ था माता सीता को धरतीपुत्री महालक्ष्मी का अवतार बताया पंडित आनंद पारीक ने कथा प्रारंभ के समय श्री राम दरबार का विधिवत पूजन करवाया भजन गायक हरि ओम जी सावता राम जी व भूपराम जी ने भजनों की प्रस्तुति से सब भक्तों का मन मोह लिया आज की कथा के मुख्य यजमान बनवारी लाल जी शर्मा व कृष्ण लाल जी वर्मा व भारी संख्या में ग्रामवासी शामील हुये

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |