गैंगरेप के बाद सडक़ पर न्यूड भागी लडक़ी लडक़ों ने किडनैप किया था

गैंगरेप के बाद सडक़ पर न्यूड भागी लडक़ी लडक़ों ने किडनैप किया था

मुरादाबाद। यूपी के मुरादाबाद में एक नाबालिग का गैंगरेप के बाद बिना कपड़ों के सडक़ भागने का मामला सामने आया है। मेला देखने गई लडक़ी को अगवा करके पांच लडक़ों ने गैंगरेप किया। फिर उसे बिना कपड़ों के ही सडक़ पर छोड़ दिया। किशोरी किसी तरह घर पहुंची। घटना 1 सितंबर की है। भोजपुर थाना पुलिस ने 7 सितंबर को केस दर्ज किया।
गांव के पास मेला देखने गई थी लडक़ी
पुलिस ने बताया- 15 साल की लडक़ी एक सितंबर की शाम 7 बजे दोस्तों के साथ गांव के पास मेले में गई थी। रात 8 बजे जब वह लौट रही थी, तो पास के गांव के 5 युवकों ने उसे अगवा कर लिया। ये पांचों 2 बाइक पर थे। नाबालिग को सैदपुर खद्दर के जंगल में ले गए और वहां सभी ने उसके साथ गैंगरेप किया। उसके बाद बिना कपड़ों के उसे वहां से भगा दिया।
लडक़ी छिपती हुई किसी तरह घर पहुंची। सडक़ पर आते-जाते कई लोगों ने उसे देखा, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। लडक़ी घर पहुंची और बड़ी बहन को घटना के बारे में जानकारी दी। इसके बाद पीडि़त की बहन अपने फूफा के साथ थाने पहुंची।
लडक़ी के घर वालों ने बताया- जब वे शिकायत लेकर थाने पहुंचे तो उन्हें पुलिस ने मामले में कार्रवाई करने की बात कहकर घर जाने के लिए बोल दिया। 6 दिन इंतजार करने के बाद पीडि़त 6 सितंबर को हेमंत कुटियाल से मिले। स्स्क्क के निर्देश पर 7 सितंबर को केस दर्ज हुआ।
महिला ने नाबालिग का निर्वस्त्र जाते हुए वीडियो शेयर किया
मंगलवार को एक महिला ने घटना का वीडियो ट्विटर पर डाल दिया था। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने बताया- मामले में आरोपियों की पहचान कर ली गई है। आरोपियों के नाम नितिन, कपिल, अजय, नौशे अली और इमरान है। इनमें से नौशे अली को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |