Gold Silver

प्रदेश के इन 10 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

जयपुर। मानसून की विदाई के बीच बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर सिस्टम के असर से राजस्थान में तेज बारिश के आसार बन गए हैं। मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के दक्षिण-पूर्वी हिस्से भरतपुर, कोटा और जयपुर संभाग के 10 से ज्यादा जिलों में 12 से 18 घंटे के दौरान बरसात हो सकती है। मंगलवार को भी भरतपुर, बांसवाड़ा, धौलपुर, प्रतापगढ़ के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हुई थी।
पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बरसात बांसवाड़ा के घाटोल में 88रूरू हुई। इसके अलावा भरतपुर के कामां में 81, धौलपुर के बसेड़ी में 52, प्रतापगढ़ के अरनोद में 32 और अलवर के किशनगढ़ बास में 26रूरू पानी बरसा है। इन जिलों के अलावा राजसमंद, उदयपुर और झालावाड़ के जिलों में भी कहीं-कहीं 18 से 23रूरू के बीच बारिश रिकॉर्ड की गई।
दिनभर उमस और गर्मी के बाद बांसवाड़ा के घाटोल कस्बे में 2 घंटे बारिश हुई। 88 एमएम यानी साढ़े तीन इंच बारिश दर्ज की गई। तेज बारिश से सडक़ों पर 3-3 फीट पानी भर गया।दिनभर उमस और गर्मी के बाद बांसवाड़ा के घाटोल कस्बे में 2 घंटे बारिश हुई। 88 एमएम यानी साढ़े तीन इंच बारिश दर्ज की गई। तेज बारिश से सडक़ों पर 3-3 फीट पानी भर गया।25 डिग्री के नीचे आया रात का पारा
बारिश के चलते राज्य के कई हिस्सों में रात के तापमान में गिरावट आई। भीलवाड़ा, अलवर, चित्तौडग़ढ़, जैसलमेर, उदयपुर, बीकानेर और चूरू जिलों में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे रिकॉर्ड किया गया।
इन जिलों में बरसात की चेतावनी
मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक बुधवार को झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, टोंक, सवाई माधोपुर, कोटा और बारां जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। इसके अलावा 22 सितंबर को जयपुर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, टोंक, सवाई माधोपुर, कोटा, बूंदी, भीलवाड़ा, झालावाड़ और बारां जिलों में, जबकि 23 सितंबर को इन सभी जिलों के अलावा अजमेर, नागौर, राजसमंद, चित्तौडग़ढ़, प्रतापगढ़ जिलों में भी हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है।

Join Whatsapp 26