एक्शन में बीकानेर यूआईटी सचिव मीणा, कलक्टर गौतम का मिल रहा है साथ

एक्शन में बीकानेर यूआईटी सचिव मीणा, कलक्टर गौतम का मिल रहा है साथ

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में इन दिनों यूआईटी सचिव एक्शन मोड में है। नए यूआईटी सचिव मेघ चंद मीणा लगातार यूआईटी की माली हालत सुधारने में लगे हैं, तो साथ ही साथ जो शिकायतें प्राप्त हो रही है, उन पर भी कार्यवाही की जा रही है. मीना की अगुवाई में आज बीकानेर के गजनेर रोड़ पर किए गए अतिक्रमणों को हटाया गया।

दरअसल इस मार्ग पर लोगों ने अपनी दुकानों के आगे अतिक्रमण कर रखा था. आज युआईटी दस्ते ने पुलिस मौजूदगी की करीब 2 घण्टे अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. युआईटी में रोजमर्रा के कार्यों के ढर्रे को सुधारना चुनौती है. इन सब में डायनमिक कलक्टर का भी साथ मिल रहा है। साथ ही पिछले दिनों कुछ भखण्डों की नीलामी में भी अच्छी आय हुई है।
सचिव मीणा ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार जारी रहेगा।

Join Whatsapp 26