
बीकानेर में तेज गर्मी से लोग परेशान, दोपहर में ग्राहकी पर असर, नवरात्र के आसपास बदलेगा मौसम!






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । आश्विन मास का पहला सप्ताह समाप्त होने के बावजूद गर्मी के तेवर तीखे बने हुए हैं। पिछले माह तेज बरसात झेल चुके इलाके को इस महीने में गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते दोपहर में सड़कों पर निकलने वाले परेशान हो रहे हैं। ये लोग सिर और चेहरा ढककर सड़क पर निकल रहे हैं वहीं दोपहर में सड़कों पर आवाजाही भी काफी कम रहती है। गर्मी के तीखे तेवर का अंदाज इसी बात से लग रहा है कि पिछले तीन दिन में ही मैक्सिमम टैंप्रेचर करीब 2.8 डिग्री सेल्सियस बढ़ गया है। अभी भी गर्मी के तीखे तेवरों से राहत की उम्मीद नहीं है।गर्मी का असर इन दिनों दोपहर में ग्राहकी पर पड़ रहा है। गर्मी के चलते लोग काफी कम संख्या में सड़कों पर निकल रहे हैं। ऐसे में दोपहर के समय दुकानदार ग्राहकों का इंतजार करते नजर आते हैं वहीं शाम होते-होते लोगों की आवाजाही बाजार में बढ़ती है।
नवरात्र के आसपास बदलता है मौसम
आमतौर पर इलाके में नवरात्र के आसपास मौसम में बदलाव आता है। तापमान में कुछ कमी आती है तथा सितम्बर को एक या दो बार इलाके में बरसात भी होती है लेकिन इस बार नवरात्र में एक सप्ताह शेष रहते गर्मी बनी हुई है।


