Gold Silver

बीकानेर में भाजपा जिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष की गाड़ी में मिली अवैध शराब, दो गिरफ़्तार

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। लूणकरणसर आबकारी विभाग के नए थाना अधिकारी सुरेंद्र कुमार ऐक्शन मोड़ पर है । जॉनिंग करते ही कार्रवाई शुरू कर दी। लूणकरणसर रेलवे अंडर ब्रिज के पास गाड़ी महिंद्रा RJ13UA6789 पकड़ी। जिसमें नेम प्लेट में जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी जिला प्रकोष्ठ लिखा हुआ था। गाड़ी में अवैध शराब की 62 पेटी देसी शराब की बरामद की । साथ में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है । गाड़ी भाजपा जिला अध्यक्ष के नाम की थी। गिरफ्तार व्यक्ति चांद रतन पुत्र महावीर निवासी घंटेल चूरू दूसरा आरोपी राकेश निवासी झुंझुनू काली पहाड़ी है ।

Join Whatsapp 26