Gold Silver

कोर्ट के बाहर दिनदहाड़े मर्डर, शूटर्स का बीकानेर की तरफ़ आने का इनपुट, आई॰जी॰ ओमप्रकाश भारी पुलिस ज़ाब्ते के साथ पहुँचे रेलवे स्टेशन

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । राजस्थान में नागौर कोर्ट परिसर में सोमवार को दिनदहाड़े गैंगवार हो गया। कोर्ट परिसर के बाहर पुलिस के सामने ही शूटर्स ने गैंगस्टर संदीप विश्नोई को गोली मार दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। संदीप नागौर जेल में ही बंद था। वहीं उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

नागौर पुलिस गैंगस्टर संदीप को लेकर दोपहर में कोर्ट में पेशी के लिए पहुंची थी। इसी दौरान बाइक से आए शूटर्स ने गैंगस्टर संदीप को गोलियों से भून दिया। बताया जा रहा है कि शूटर हरियाणा के थे। बदमाशों ने करीब 9 फायर किए।
बदमाशों की तलाश में पुलिस ने नागौर के आसपास नाकेबंदी कर दी है।

फ़िलहाल इस घटना से जुड़ी बीकानेर से बड़ी खबर सामने आ रही है । शूटर्स का बीकानेर की तरफ़ आने का इनपुट बताया जा रहा है । आई॰जी॰ ओमप्रकाश भारी पुलिस ज़ाब्ते के साथ रेलवे स्टेशन पहुँचे है । आईपीएस अमित बुडानिया, सीआई मनोज भी साथ है । सर्च अभियान जारी है । पुलिस सीसीटीवी फ़ुटेज खंगाल रही है ।

Join Whatsapp 26