
खेत में काम करते समय पैर फिसलने से डिग्गी में गिरने से युवक की मौत






श्रीगंगानगर। मूंग की फलियां तोड़ते समय पैर फिसलने से डिग्गी में गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक घमूड़वाली थाना क्षेत्र के गांव नरसिंहपुरा का रहने वाला था। वह शनिवार को खेत के लिए निकला था। शाम तक घर नहीं लौटने पर परिवार ने तलाश शुरू की । इस पर उसका शव रविवार को खेत में बनी पानी की डिग्गी में मिला।
भाई ने करवाई रिपोर्ट दर्ज
घमूड़वाली थाना के एएसआई राजेंद्र कुमार ने बताया कि नरसिंहपुरा का विनोद कुूमार पुत्र ओमप्रकाश घर से खेत जाने का कहकर निकला। उसने खेत में मूंग की फलियां तोडऩी शुरू कर दी। शाम को घर नहीं लौटने पर परिवार को चिंता हुई। परिवार ने तलाश शुरू की तो खेत में पानी की डिग्गी में विनोद का शव मिला। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।


