Gold Silver

विधानसभा में हंगामा, कार्यवाही कल तक स्थगित

जयपुर। विधानसभा की आज सुबह 11 बजे कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे के कारण दो बार सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा। हंगामे के बीच ही सदन में स्पीकर सीपी जोशी ने राज्यपाल के लौटाए गए दो बिलों का ब्योरा रखा। इसके बाद चार बिल सदन में रखे गए।
तीसरी बार फिर कार्यवाही शुरू हुई तो पूर्व सांसद थानसिंह जाटव, पूर्व विधायक आदराम मेघवाल, इंदिरा मायाराम,पराक्रम सिंह, भरतलाल और जयकृष्ण तोसावड़ा को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। शोकाभिव्यक्ति के वक्त बीजेपी विधायकों ने हंगामा नहीं किया।
पुष्कर से बीजेपी विधायक सुरेश सिंह रावत लंपी बीमारी और गायों की मौतों को लेकर विरोध जताने एक गाय लेकर विधानसभा पहुंचे थे। विधानसभा के बाहर से ही गाय रस्सी छुड़ा कर भाग गई। गाय सडक़ पर इस कदर भागी कि गाडिय़ों से गुजर रहे लोगों में भी घबराहट फैल गई।इस दौरान एक बारगी विधानसभा के बाहर सुरक्षाकर्मियों में भी अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इसके बाद विधायक रावत ने कहा कि सरकार और पुलिस से नाराज होकर यह गाय भागी है। गाय की नाराजगी मुझसे नहीं है क्योंकि मैंने तो 10 लाख रुपए दिए हैं। विधानसभा में लंपी और गायों की मौत का मुद्दा उठाया जाएगा।
कटारिया बोले- हमारे अधिकारों का हनन किया
सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो बीजेपी विधायकों ने वेल में आकर सवालों का कोटा खत्म करने सहित कई मुद्दों पर हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी थी। नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि विधानसभा के बजट सत्र का सत्रावसान नहीं करके सीधे बैठक बुलाई गई। इन छह महीने के पीरियड में खूब उठापटक हुई, जिसके बारे में सवाल बनते हैं। पहली बार हुआ है कि विधायक सवाल नहीं पूछ पा रहे। जिन विधायकों का 100 सवालों का कोटा पूरा हो गया उसे सवाल पूछने से बैन कर दिया। हमारे अधिकारों का हनन किया है।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा बीच में बोलने लगे और कहा कि ये किस मुंह से बोल रहे हैं। बीजेपी राज में इन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी थी। इसके बाद हंगामा बढ़ गया। हंगामा बढ़ता देख स्पीकर ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।
आरएलपी विधायकों ने लंपी पर सदन में लहराईं तख्तियां
आरएलपी के तीन विधायकों ने विधानसभा के वेल में आकर लंपी से गायों को बचाने के स्लोगन लिखी तख्तियां लहराईं। तीनों बीजेपी विधायकों के साथ वेल में थे। आरएलपी विधायक दल के नेता पुखराज गर्ग, विधायक नारायण बेनीवाल और इंद्रा बावरी ने सदन में तख्तियां लहराकर विरोध जताया।
बीजेपी विधायकों ने स्पीकर के चैंबर के बाहर दिया धरना
कार्यवाही शुरू होने से पहले ही बीजेपी विधायकों ने स्पीकर सीपी जोशी के चैंबर में धरना दिया। बीजेपी विधायकों ने सवाल पूछने का कोटा खत्म हो जाने के विरोध में स्पीकर के चैंबर में धरने पर बैठकर विरोध जताया।

बीजेपी विधायकों का तर्क था कि बजट सत्र को बीच में खत्म नहीं किया, लगातार जारी रखा। इस वजह से एक सत्र में सवाल पूछने का कोटा खत्म हो गया। अब नए सवाल नहीं पूछ सकते। अगर सत्रावसान करके विधानसभा की बैठकें बुलाई जाती तो विधायकों को सवाल पूछने का नया कोटा मिलता। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सहित वरिष्ठ विधायक धरने पर बैठे।

Join Whatsapp 26