Gold Silver

शहर के इन भागवताचार्यों का हुआ सम्मान

बीकानेर। गोकुल सर्किल स्थित शिव शक्ति साधना पीठ के अधिष्ठाता भैरव उपासक पंडित मनमोहन किराडू की स्मृति में श्रीमद् भागवत कथा की पूर्णाहुति के अवसर पर पंडित प्रदीप किराडू द्वारा बीकानेर के प्रसिद्ध भागवताचार्य,कर्मकांडी ब्राह्मणों समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े हुए समाजसेवियों व कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरएएस दुर्गेश बिस्सा,विशिष्ट अतिथि पंडित मनु महाराज व समाजसेवी अविनाश जोशी रहे। कार्यक्रम में पंडित गोपाल नारायण व्यास,पंडित शिवकिशन किराडू,राजेन्द्र किराडू,अशोक ओझा,पंडित प्रहलाद व्यास, मदन गोपाल व्यास रविशंकर ओझा विजय शंकर व्यास, रमेश व्यास, पंडित सुनील व्यास,गौरी शंकर व्यास,पंडित मुरलीधर,पंडित विजेंद्र व्यास,पंडित पुरुषोत्तम व्यास,आसाराम व्यास,नयाशहर थाना एसएचओ वेदपाल का माला पहनाकर शॉल ओढकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया। कार्यक्रम में विभिन्न भजनों की प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर शिव शक्ति साधना पीठ से जुड़े भक्तगण व समाज गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के अंत में पंडित प्रदीप किराडू ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।

Join Whatsapp 26