
फीस मांगी तो महिला हेड मास्टर का सिर फोड़ा, 6 युवकों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज






3 साल से बच्चों की स्कूल फीस जमा नहीं कराई। मांगने पर स्कूल की महिला हेड मास्टर पर टीसी देने का दबाव बनाया। टीसी देने से मना किया तो हेड मास्टर पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में हेड मास्टर का सिर फट गया और 6 टांके आए। मामला दौसा जिले के मानपुर का है। मारपीट शनिवार दोपहर की गई। इसका VIDEO रविवार को सामने आया है।
हेड मास्टर के पति रामकेश ने बताया कि उसकी पत्नी दीपिका मानपुर गांव में आदर्श निर्भय गुरु पब्लिक स्कूल संचालित करती है। स्कूल में धूलकोट गांव की ढाणी निवासी शिवलाल व राजेश सैनी के परिवार के 4 बच्चे पढ़ते हैं।
पिछले 3 साल से बच्चों की करीब 50 हजार रुपए से ज्यादा की फीस बकाया है। फीस मांगने पर बड़ी मुश्किल से 8 हजार रुपए जमा करवाए। बाकी पैसे जमा करवाने से मना करते हुए टीसी देने का दबाव बनाया। स्कूल स्टाफ ने बाकी फीस जमा करवाने की कहा तो वे नहीं माने और विवाद करने लगे। इसे लेकर करीब 15 दिन पहले भी काफी कहासुनी हुई थी, लेकिन तब मामला शांत हो गया था।


