
अगर आप घर.बनाने का सपना संजो रखा है तो गार्डन सिटी आइए






निवेश आपका साथ हमारा
गार्डन सिटी आवासीय योजना जयपुर जोधपुर बाईपास 200 फीट रोड पर स्थित नगर विकास न्यास से स्वीकृत बीकानेरवासियों की पसंदीदा योजना के रूप में आकार ले रही है. प्रत्येक नागरिक जिसने अपना घर बनाने का सपना संजो रखा है उनके लिए गार्डन सिटी ने बहुत अच्छा अवसर उपलब्ध कराया है.गार्डन सिटी के चैनल पार्टनर श्री साईं ड्रीम बिल्ड के अधिकृत प्रतिनिधि श्री श्रेयांस जैन ने बताया कि गार्डन सिटी आवासीय योजना को मिले शहरवासियों के अपार समर्थन के परिणामस्वरूप निदेशक मंडल ने ए बी तथा सी ब्लॉक के बाद हल्दीराम प्याऊ से और नजदीक पहुंच बनाते हुए शहरवासियों को डी ब्लॉक की सौगात दी है. श्री जैन ने बताया कि गार्डन सिटी के डी ब्लॉक में बिजली,पानी के अलावा सीवरेज तथा पार्क का कार्य भी पूरा करवा दिया गया है. नवरात्रा के शुभ अवसर पर ग्राहकों को भूखंड बुक करवाने पर नगर विकास न्यास से पट्टा बनवाने का शत प्रतिशत शुल्क कंपनी द्वारा वहन किया जाएगा. महिला के नाम से भूखंड बुक करवाने पर ग्राहक को रजिस्ट्री शुल्क भी कंपनी द्वारा वहन किया जाएगा.मात्र बुकिंग राशि 20% जमा करवाने पर 80% ऋण भी राष्ट्रीयकृत बैंक से जारी करवाया जाएगा. इतनी छूट एक साथ मिलने पर बुकिंग के लिए शहरवासियों का उत्साह देखते ही बनता है. गार्डन सिटी में नई दरों पर प्लॉट की बुकिंग 1 सितंबर से शुरू हो चुकी है. गार्डन सिटी में लगातार नवनिर्माण हो रहे हैं एवं कॉलोनी का हरा भरा एवं शांत वातावरण इसको अलग पहचान दे रहा है.


