
बीकानेर से खबर / रांकावत क्रिकेट कप : जेगुआर बने चैंपियन






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । रांकावत क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में रांकावत स्वामी समाज की 11 सितम्बर से आज 18 सितम्बर तक स्थानीय रेलवे ग्राउण्ड में क्रिकेट प्रतियोगिता खेली गयी। इस क्रिकेट कप में रांकावत समाज की 13 टीमों ने भाग लिया। प्रथम दिन से मैच रोमांचक रहें। पुरी प्रतियोगिता लेदर बॉल से खेली गयी। 20-20 ओवर के मैचों में समाज के युवाओं और सीनियर खिलाडिय़ों ने भी हाथ आजमाए। समापन समारोह के मुख्य अतिथि रुकमानंद स्वामी, स्टेट मेंबर राजस्थान युवा बोर्ड एव युवा मामले एवं खेल विभाग राजस्थान रहे। समारोह मे संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने भी शिरकत की। खेल का मुख्य आकर्षक महिला क्रिकेट प्रतियोगिता, जूनियर पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता, बैडमिंटन, शतरंज, दोड़, रस्साकशी, टेबल टेनिस प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता रहे। इस प्रतियोगिता में जुनियर वर्ग के बच्चों,महिलाओं और सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता अलग-अलग नियमों से की गयी।
जुनियर और महिलाओं की प्रतियोगिता 17 सितम्बर यानि कल शनिवार को समाप्त हो गयी। जिसमें जुनियर वर्ग का फाइनल ं श्रीबालाजी और स्वामी सुपर किंग्स के बीच खेला गया। जिसमें स्वामी सुपर किंग्स ने 110 रनों से फाइनल मैच जीतकर कप पर कब्जा कर लिया। जिसमें नितेश मैन ऑफ द मैच रहें। वहीं महिला वर्ग में नव निर्माण महिला समिति और इलेवर वॉरियर के बीच फाइनल मैच खेला गया। जिसमें नव निर्माण महिला समिति ने 82 रन बनाए। जवाब में इलेवर वॉरियर ने 2 विकेट खोकर जीत हासिल की। जिसमें प्रेरणा मैन ऑफ द मैच रही।
सीनियर वर्ग में आज रविवार को फाइनल मुकाबला खेला गया। जो कि रोमांचक रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए फाइनल मुकाबले में 20 ओवर में डेजर्ट जेगुआर ने 166 रन 8 विकट के नुकसान पर बनाए। जेगुआर की तरफ से कप्तान प्रशांत स्वामी ने 33 बॉल में 55 रन बनाए वहीं पहली पारी में राहुल स्वामी ने सबसे ज्यादा 3 विकट लिए। दूसरी पारी में 167 रन का पीछा करने उतरी चैपिंयन इलेवन 20 ऑवर में 158 रन ही बना सकी। चैपियन इलेवन फाइनल मुकाबला 8 रन से हार गयी। चैपियन इलेवन की और से सबसे ज्यादा रन कैलाश ने 42 बनाए। जेगुआर के केशव को मैन ऑफ द मैच दिया गया। वहीं सूरतगढ़ के हीरालाल शास्त्री को मैन ऑफ द सीरीज दिया गया। पुरे मैच में समाज के लोगों द्वारा अलग-अलग घोषणाएं होती रही।
फाइनल मैच के बाद समापन समारोह रखा गया। जहां पर क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारियों ने बताया कि विजेता टीम को महादेव साध,विष्णु साध शाही अड्डा की तरफ से 21000 हजार का नकद पुरस्कार दिया गया। वहीं अमित नापासर की तरफ से उपविजेता को 11000 हजार का नकद पुरस्कार दिया गया। इसके साथ ही समाज के विभिन्न लोागें द्वारा अलग-अलग पुरस्कार देकर समाज के होनहारों का हौसला अफजाई की गयी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्टेट मेंबर रुकमानंद स्वामी ने कहा कि सरकार भी युवाओं के लिए खेलों का आयोजन कर रही है, इसी के साथ स्वामी समाज भी युवाओं व बच्चे बच्चों के लिए ऐसा आयोजन कर रहा है, जो कि हमारे लिए गर्व की बात है। समाज को ऐसे हैं आयोजन करते रहना चाहिए। युवाओं की खेलों के साथ-साथ राजनीतिक मे भी भागीदारी होनी चाहिए। समाज में एकता बनाए रखें। स्वामी ने आगे कहा की युवाओ मे खेलों के प्रति उत्सुकता रहती है। खैल ऐसी जगह है जहां प्रेम भाव भी बनता है। सभी टीमें साथ खेलती है, खेल मैदान के अंदर खिलाड़ी उत्सुक रहता है कि मे ही जात हासिल करू। युवाओं को खेल के माध्यम से आगे बढऩे का बहुत अवसर मिलता हैं।
यहां से युवा तैयार होकर आगे स्टेट, नेशनल,लेवल खेलते हैं। खिलाडिय़ों को राजस्थान सरकार प्रोत्साहित कर रही है और खिलाड़ीयो को नौकरिया भी दे रही है। कार्यक्रम में पुष्कर लाल,पवन कुमार, कृष्ण कुमार , पंकज स्वामी, ज्ञानेश्वर स्वामी, अंकुश राज स्वामी, संपत, बसंती स्वामी,सुभाष स्वामी डायरेक्टर आर एस वी, पवन कुमार स्वामी अध्यक्ष रांकावत क्रिकेट एसोसिएशन, देवकीनंदन रिटायर्ड डीवाईएसपी, योगेश स्वामी सहायक निदेशक माध्यमिक शिक्षा, पंकज कुमार स्वामी, कृष्ण कुमार स्वामी निदेशक श्री सूरज बालवाड़ी स्कूल, ज्ञानेश्वर स्वामी अति प्रशासनिक अधिकारी कॉलेज शिक्षा विभाग,प्रतीक स्वामी पार्षद बीकानेर, रामेश्वर स्वामी, मुकेश स्वामी एडवोकेट,विष्णु साध पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, आर्य अतुल आनंद पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, मुकेश स्वामी, कपिल स्वामी, डॉक्टर योगेश जनरल सर्जन बीकानेर पीबीएम हॉस्पिटल, शकुंतला स्वामी अध्यक्ष रावत महिला सेवा समिति, नवरत्न स्वामी बिजली विभाग, संपत स्वामी सचिव रांकावत महिला सेवा समिति, नेहा स्वामी उद्घोषक, भुवनेश स्वामी सहायक आचार्य कॉलेज शिक्षा विभाग, आनंद कुमार स्वामी प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान शिक्षा विभागीय संयुक्त कर्मचारी संघ आदि मौजूद रहे।


