
करण हीरो मोटोकॉर्प में मैकेनिक मिलन समारोह का हुआ आयोजन






बीकानेर। म्यूजियम सर्किल स्थित करण हीरो मोटोकॉर्प में रविवार को मैकेनिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कंपनी ने बीकानेर शहर व ग्रामीण के 150 से ज्यादा मैकिनिंकों का सम्मान किया गया। शोरुम के जनरल मैनेजर पवन पारीक ने बताया कि करण हीरो मोटोकॉर्प हमेशा से ही मैकिनिकों का ध्यान रखती है इसी के चलते रविवार को 150 मैकिनिकों का सम्मान किया गया तथा आगमी दिवाली सीजन में ग्राहकों के लिए अनेक ऑफरों के बारे में जानकारी दी तथा बताया कि शोरुम में सभी बैंकों की फाइनेस सुविधा भी उपलब्ध है ग्राहकों को सबसे कम ब्याज दर पर सभी प्रकार गाडिय़ों के कलर, मॉडल व वैरियंट की बाइक्स पर फाईनेस सुविध उपलब्ध है। कंपनी के मैनिजग डायरेक्टर सचिन जांगिड़ ने सभी मेहमानों का अभिनंदन कर स्वागत किया।


