चोरों ने मचाई धमाचौकड़ी:लाखों के जेवरात किए पार

चोरों ने मचाई धमाचौकड़ी:लाखों के जेवरात किए पार

बीकानेर। नोखा में बंद मकान में चोरों ने एक बार फिर सेंधमारी कर 100 सोने के आभूषण सहित लाखो के जेवरात रुपए के जेवरात चोरी कर ले गए। सूचना मिलने पर नोखा पुलिस के एएसआई गोविंदसिंह और श्रवणकुमार ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। बेरासर के मनीराम सोनी ने बताया कि वार्ड नंबर 15 मरोठी चौक निवासी उनका दामाद कमलचंद सोनी काम के सिलसिले में बाहर रहते हैं। उनके खाली मकान को अणखीसर के किरायेदार को किराए पर दे रखा था। किरायेदार दो दिन अपने गांव अणखीसर गया था, पीछे से चोरों ने सेंधमारी की। सूचना मिलने पर मैने मौके पर जाकर देखा तो दुकान की अलमारी से सोने का टूकड़ा 4 ग्राम, कानो की जोड़ी एक, अंगूठी दो और चांदी के टूकड़ा 40 ग्राम, पायल 400 ग्राम चोरों हो गए। सूचना मिलने पर पार्षद देवकिशन चांडक भी मौके पर पहुंचे।

सीसीटीवी में कैद हुए चोर
घटना के दौरान चोर सीसीटीवी में कैद हो गए है। सीसीटीवी में दो चोर कंबल ओढे नजर आ रहे है। पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से चोरों का पता लगाने में जुटी हुई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |