
बीकानेर से खबर / तीन पतियों ने अपनी पत्नियों को निकाला घर से बाहर, मुक़दमा दर्ज





खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। दहेज के कारण तीनों बहनों को पतियों ने घर से किया दरकिनार। आज लूणकरणसर थाने में हसेरा निवासी भीखनाथ की तीनों पुत्रियां बसंती द्रोपती शारदा अपने पति ओमनाथ सोमनाथ और जेंठनाथ पुत्र कोजनाथ निवासी बबलू के खिलाफ दहेज का मुकदमा दर्ज कराया है । तीनों बहनों ने बताया 30 मार्च 2004 को उनकी शादी हुई। शादी में इनके पिता ने अपनी श्रद्धा अनुसार दहेज भी दिया। लेकिन दहेज की मांग बढ़ती गई इनकी और आए दिन हम बहनों के साथ मारपीट करते थे शारीरिक और मानसिक यातनाएं देते थे। पिता गरीब होने के कारण मांग पूर्ति न करने पर घर से निकाल दिया।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



