बीकानेर में 50 हजार से ज्यादा गौ वंश की अकाल मृत्यु, गोपालकों को मुआवजा देने की मांग, भाटी ने लिखा पत्र

बीकानेर में 50 हजार से ज्यादा गौ वंश की अकाल मृत्यु, गोपालकों को मुआवजा देने की मांग, भाटी ने लिखा पत्र

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । राज्यभर में गौ वंश में लम्पी रोग परवान पर है बीकानेर में अब तक करीब 50 हजार से ज्यादा गौ वंश अकाल मृत्यु की शिकार हुई है। गौवंश की अकाल मृत्यु पर गोपालकों को मुआवजा देने की मांग उठने लगी है। पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी ने इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर गौ पालकों को मुआवजा देने की मांग की है। भाटी ने यह भी जानकारी दी कि मात्र 10 या 20 प्रतिशत गौवंश की टैगिंग हो पाई है अब तक इसलिए गौ पालकों के पास उपलब्ध चाटा पर्ची, पशु आहार, मेडिकल ईलाज पर्ची या अन्य कागजों के आधार पर उनको मुआवजा योग्य समझा जाए। गौ संवर्द्धन विधि सेक्शन में लगभग 1000 करोड़ रुपये जमा है जिसके तहत मुआवजा जारी किया जा सकता है। इसके साथ ही भाटी ने बीमारी को आपदा एवं महामारी घोषित करने की भी मांग रखी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |