Gold Silver

प्रेमी युगल ने नहर में लगाई छलांगरू नाबालिग बताई जा रही है लडक़ी

हनुमानगढ़ । ङ्कहनुमानगढ़ में कुम्भाराम आर्य लिफ्ट कैनाल में एक युवक और नाबालिग लडक़ी ने छलांग लगा दी। युवक और नाबालिग लडक़ी झेदासर गांव के हैं। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम.प्रसंग से जुड़ा लग रहा है। सूचना पर पल्लू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों व स्थानीय ग्रामीणों की मदद से युवक के शव को बाहर निकाल लिया। उधर पुलिस की सूचना पर ैक्त्थ् की टीम मौके पर पहुंची है और नाबालिग लडक़ी के शव की तलाश कर रही है।
थाना प्रभारी गोपीराम ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि कुम्भाराम आर्य लिफ्ट कैनाल में युवक.युवती ने छलांग लगा दी है। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लोगों से जानकारी जुटाई। इसके बाद स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से नहर में दोनों की तलाश शुरू की। थोड़ी देर बाद गोताखोरों ने युवक के शव को बाहर निकाल लिया। युवक की पहचान विक्रम ;19द्ध निवासी झेदासर के रूप में हुई है। गोपीराम ने बताया कि नहर किनारे महिला की चप्पल पड़ी मिली है। नहर में छलांग लगाने वाली लडक़ी नाबालिग बताई जा रही हैए हालांकि शव मिलने पर ही पूरी जानकारी मिल पाएगी। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम.प्रसंग से जुड़ा लग रहा है।
चाचा बोले. मानसिक रूप से परेशान था युवक थाना प्रभारी गोपीराम ने बताया कि मृतक युवक के चाचा ने पुलिस रिपोर्ट दी हैए जिसमें बताया कि विक्रम काफी समय से मानसिक परेशान चल रहा था और उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। इसी कारण उसने नहर में छलांग लगा दी। वहीं नहर में कूदी नाबालिग की उम्र 14.15 साल बताई जा रही है।

Join Whatsapp 26