
ट्रक और डंपर में जबरदस्त भिड़ंत घायल पीबीएम रेफर






बीकानेर खुलासा न्यूज़ । नोखा
राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसा,
बुधरो की ढाणी गोलाई में हुई भिड़ंत,
डंपर ओर प्याज़ से भरे ट्रक में जोरदार टक्कर,
दुर्घटना में डंपर सवार चालक गाड़ी के अंदर फंसा,
जेसीबी की मदद से डंपर सवार चालक को एक घंटे की मशक्कत से बाहर निकाला गया,
राजूराम नायक जैतासर रतनगढ़ निवासी को बाहर निकाला गया,
ट्रक सवार अशोक जाट, चैनाराम जाट को घायल अवस्था में अस्पताल रवाना किया गया,
तीनों युवकों को PBM रैफर किया गया,
सब इंस्पेक्टर भोलाराम, ASI गोविंद सिंह, श्रवणराम घटनास्थल पर पहुँचे,
घायलों को पुलिस ने ग्रामीणों को मदद से रवाना किया,
मुरली गोदारा सहित ग्रामीण मदद करने रहे मौजूद


