बीकानेर / आधी रात बाद खेत से तारबंदी तोड़ कर सामान किया चोरी, मुक़दमा दर्ज

बीकानेर / आधी रात बाद खेत से तारबंदी तोड़ कर सामान किया चोरी, मुक़दमा दर्ज

खुलासा न्यूज़ , श्रीडूंगरगढ़ । आधी रात बाद खेत से तारबंदी तोड़ कर सामान चोरी करने का आरोप लगाते हुए 8 नामजद के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। तोलियासर निवासी कालूराम पुत्र केशाराम पुरोहित ने इसी गांव के पुखराज, मदन, अर्जुनराम पुत्र किशनाराम, नरपत पुत्र अर्जुनराम, लिछमणराम व बेगराज पुत्र गौरधनराम, सोनू पुत्र बेगराज व दो तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पार्थी ने पुलिस को बताया कि उसका खेत तोलियासर रोही में है और वहां ट्यूबवेल बनवा रहा था जिसमें खेत पड़ौसी हड़मान ने ट्यूबवेल निर्माण में रोड़ा अटकाया और खेत पर कब्जा करने की धमकी दी। पार्थी ने उपखंड न्यायालय से स्टे लेकर हड़मान को खेत में बाधा उत्पन्न नहीं करने के लिए पाबंद करवाया। 31 अगस्त 2022 को रात्रि के करीब डेढ़ बजे नामजद आरोपी व दो तीन जनें अन्य आरोपी अनाधिकृत रूप से खेत में घुसे और तारबंदी तोड़ कर तार, बांस, गुट्टी चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल बलबीर सिंह के सुपुर्द कर दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |