
बीएसएफ के जवानो ने सतर्कता के चलते चार लोगो को पकडा






बीकानेर।बीकानेर के खाजूवाला क्षेत्र में बीएसएफ के जवानों ने बीती रात को कार्रवाई करते हुए चार जनों को धरदबोचा। दरअसल, ये चारों लोग अंधेरे का फायदा उठाते हुए पेड़ों को काट उनको लाद ट्रेक्टर पर ले जा रहे थे। ट्रेक्टर में 40 क्विंट ल हरी लकड़ी भरी हुई थी। बाद में बीएसएफ के जवानों ने इसकी इत्तिला वन विभाग को दी। 61 हेड रेंज के वन अधिकारियों के पहुंचने पर बीएसएफ के जवानों ने चारों आरोपियों व हरी लकड़ी से भरे ट्रेक्टर-ट्रॉली को उनके सुपुर्द कर दिया। 17 केवाईडी के निकट पकड़े गए 4 केवाईडी निवासी लक्ष्मणराम, संदीप, अमनदीप 4 डीओएल, मदनलाल 13 डीओएल के खिलाफ वन विभाग ने वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।


