
बीकानेर / लाल गुफा के पास योगी के साथ मारपीट, 9 के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । लाल गुफा के पास मठ में घुसकर योगी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है । पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह है पूरा मामला
इस सम्बंध में कोतवाली थानें में केदारनाथ मठ के योगी ओमनाथ ने 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना लाल गुफा के पास केदारनाथ मठ में 14 सितम्बर की शाम को 5 बजे की है। इस सम्बंध में प्रार्थी योगी ने बताया कि आरोपी एकराय होकर उसके मठ में घुसे और गाली गलौच करने लगे। जिसके बाद आरोपियों ने प्रार्थी योगी के साथ थाप मुक्कों से मारपीट की।


