
एमजीएस विश्वविद्यालय में कैंपस प्लेस्मेंट 16 सितंबर को






बीकानेर। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कॅरिअर कॉउंसलिंग व प्लेस्मेंट सेल के द्वारा विश्वविद्यालय में 16 सितम्बर को कैंपस प्लेस्मेंट का आयोजन किया जा रहा है7
कॅरिअर कॉउंसलिंग व प्लेस्मेंट सेल के समन्वयक डॉ अभिषेक वशिष्ठ ने बताया की सारा टेक सॉफ्टवेयर कंपनी विश्वविद्यालय में कैंपस प्लेस्मेंट के लिए आयेगी, इच्छुक विद्यार्थी डॉक्यूमेंट के साथ 16 सितम्बर को सुबह 10 बजे कंप्यूटर विभाग में उपस्थित हो कर इस मौके का फायदा उठा सकते है।


