सनसनीखेज मामला : बहनोई का अपहरण, मुकदमा दर्ज, खोजबीन में जुटी पुलिस

सनसनीखेज मामला : बहनोई का अपहरण, मुकदमा दर्ज, खोजबीन में जुटी पुलिस

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। चुरू जिले के राजलदेसर थाना क्षेत्र में बहनोई का अपहरण करने का मुकदमा दर्ज हुआ है। फिलहाल पुलिस बहनोई की तलाश में जुटी हुई है। अभी तक पता नहीं चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार परिवादी लिछमणराम ने आरोप लगाया है कि श्रीडूंगरगढ़ के बिग्गा निवासी करणाराम व उसकी पत्नी व गणपतराम आदि ने मिलकर उसके बेटे गणेश का अपहरण कर लिया है। बताया जा रहा है कि 2जनवरी की रात इन्होंने घर आकर परिवादी के लड़के लड़की से मारपीट भी की। थाने के एचसी नंदकिशोर ने बताया कि लिछमणराम की दो बेटियों की शादी आरोपितों के यहां की हुई है तो वहीं आरोपितों की एक बेटी लिछमणराम के बेटे गणपतराम से हुई है। इनका पहले से ही पारिवारिक विवाद चल रहा है। लिछमणराम की एक बेटी पहले से ही मायके में है। वहीं श्रीडूंगरगढ़ थाने में पहले से एक मुकदमा है। गणेश का पता नहीं चल रहा है, जिसकी तलाश जारी है। फिलहाल पुलिस नने धारा 447, 323, 342, 364, 365 व 34 भादस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26