Gold Silver

‘चिरंजीवी’ योजना पर बोलीं दिव्या मदेरणा, जिला कलेक्टर को सांप सूंघ गया

प्राइवेट हॉस्पिटल के खिलाफ धरना देने वाली ओसियां (जोधपुर) विधायक दिव्या मदेरणा का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। ‘चिरंजीवी’ योजना का लाभ नहीं देने को लेकर अब जोधपुर कलेक्टर पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने CMHO के लेटर को ट्वीट करते हुए लिखा है- यह तमाचा कलेक्टर और सरकारी सिस्टम पर है।

बुधवार को दिव्या मदेरणा ने कलेक्टर हिमांशु गुप्ता को लेकर एक और ट्वीट किया था। इसमें लिखा था- मैं कलेक्टर को खुली चुनौती देती हूं कि मुझे गलत साबित करें या स्वीकार करें, उनसे बड़ी गलती हुई है। मामला 10 सितंबर को महामंदिर स्थित श्रीराम हॉस्पिटल का है।

ओसियां निवासी जोगेंद्र डूडी (43) को 7 सितंबर को हार्ट अटैक आने पर श्रीराम हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। परिजनों का आरोप था कि इलाज को चिरंजीवी योजना के तहत नहीं जोड़ा गया और रुपए वसूल किए गए। मामला सामने आने के बाद दिव्या मदेरणा 10 सितंबर की रात हॉस्पिटल पहुंची थीं और धरने पर बैठ गई थीं। विवाद बढ़ा तो हॉस्पिटल मैनेजमेंट और प्राइवेट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने स्पष्ट किया था कि बिल की भरपाई वो लोग अपने स्तर से खुद करेंगे।

विधायक का कहना था कि इस बीमारी का इलाज चिरंजीवी योजना के तहत होता है। इसके बाद उन्होंने जोधपुर सीएमएचओ को लेटर लिख यह जानकारी मांगी थी कि क्या मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना में प्राइमरी एंजियोप्लास्टी विद स्टेंट और टेंपरेरी पेसमेकर इंप्लीटेशन का पैकेज उपलब्ध है या नहीं ?
CMHO की ओर जवाब दिया कि इन दोनों के पैकेज इस योजना में शामिल हैं। लेटर मिलते ही विधायक मदेरणा ने इसे ट्वीट किया और लिखा- यह तमाचा है मानवता के साथ शोषण करने वाले मेडिकल माफिया के ऊपर, यह तमाचा है प्राइवेट हॉस्पिटल संघ के ऊपर, यह तमाचा है श्रीराम हॉस्पिटल के मालिक डॉ. सुनील चांडक के ऊपर, यह तमाचा है जिला कलेक्टर के ऊपर, यह तमाचा है सरकारी तंत्र की अपाहिजता के ऊपर। सीएमएचओ का मेरे पत्र का उत्तर- ‘यह उपचार चिरंजीवी में उपलब्ध है’।

Join Whatsapp 26