
हैड मास्टर की मौत, पत्नी को स्कूल छोड़ने के बाद हुआ दर्दनाक हादसा






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । नहर में गिरने से हैड मास्टर की मौत हो गई। वह घर से ड्यूटी पर जाने के लिए निकला था। उसकी पत्नी भी टीचर है। उसने पहले अपनी पत्नी को स्कूल छोड़ा। उसके बाद ड्यूटी पर जाने के लिए रवाना हुआ। स्कूल से कुछ आगे पहुंचकर बाइक सहित नहर में गिर गया। आज सुबह नहर से शव को निकाला गया। हादसा श्रीगंगानगर के केसरीसिंहपुर इलाके में एफ माइनर का है।
हैडमास्टर राजेंद्र कुमार गांव कमीनपुरा के गवर्नमेंट सीनियर सैकंडरी स्कूल में हैडमास्टर था। वह बुधवार सुबह घर से ड्यूटी पर जाने के लिए निकला था। उसकी पत्नी भी सरकारी स्कूल में टीचर है। ऐसे में उसने पहले अपनी पत्नी को स्कूल छोड़ा। उसके बाद वह ड्यूटी के लिए रवाना हो गया। कमीनपुरा स्कूल से आगे 29 एफ रोड पर वह मोटरसाइकिल सहित नहर में गिर गया।


