Gold Silver

यह बीकानेर की पुलिस है : व्यास कॉलोनी थाने से चुरा ले गया जप्तशुदा बुलेट बाइक

– संपादक कुशाल सिंह मेड़तिया की विशेष रिपोर्ट

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में पुलिस द्वारा जब्त किया गया वाहन ही चोर चोरी कर ले गए। इस घटना ने थाने की सुरक्षा के साथ पुलिस पर ही गंभीर सवाल खड़े कर दिए। सवाल यह भी है कि थाने में 24 घंटे संतरी ड्यूटी के साथ ही पुलिस बल मौजूद रहता है ऐसे में कैसे संभव है कि चोर जब्तशुदा बाइक चोरी कर ले जावें। संदेह यह भी है कि कहीं पुलिस की मिलीभगत या घालमेल तो नहीं है यह तथाकथित चोरी।

व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने थाने में जप्त शुदा एक बुलेट बाइक चुरा ले जाने के आरोप में जांगलू गांव निवासी संजू बिश्नोई पुत्र रामगोपाल के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

थानाधिकारी महावीर बिश्नोई ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच एएसआई पूर्ण सिंह को सौंपी है।

 

थाने के कांस्टेबल प्रताप सिंह जाट की ओर से बुधवार प्रात 4.13 बजे इस संबंध में मामला दर्ज कराया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी संजू सोमवार की आधी रात लगभग 11 बजकर 10 मिनट पर थाने में रखी एमवी एक्ट के तहत जप्तशुदा बुलेट बाइक आरजे 50 एसबी 9686 चुरा ले गया।

 

Join Whatsapp 26