Gold Silver

अधिकारियों-कर्मचारियों के ट्रांसफर पर बैन:अगले साल चुनावों को देखते हुए एआरडी डिपार्टमेंट ने लगाई रोक

जयपुर राजस्थान में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव और उसके बाद साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी। आयोग ने इसके लिए वोटिंग लिस्ट अपडेट (नाम जोड़ने, हटाने या जगह बदलने) करने, नए वोटर आईडी जारी करने का काम शुरू करवा दिया है। इस साल नवंबर से अगले साल जनवरी तक होने वाले इस काम को देखते हुए सरकार ने नवंबर से सभी जिला निर्वाचन अधिकारी और उससे संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों के ट्रांसफर पर बैन लगाने का निर्णय किया है।

डिपार्टमेंट ऑफ एडमिनिस्ट्रेटिव रिफर्म एण्ड कॉर्डिनेशन (ARD) ने वोटर लिस्ट तैयार करने और फोटो सहित वोटर आईडी कार्ड जारी करने के काम को देखते हुए 9 नवंबर से 5 जनवरी तक चुनाव काम से जुड़े सभी अधिकारियों-कर्मचारियों के ट्रांसफर पर बैन लगा दिया है। इसमें जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) के अलावा उप जिला निर्वाचन अधिकारी (ADM), उपखण्ड अधिकारी, बूथ लेवल पर काम करने वाले अधिकारी कर्मचारी शामिल है।

आपको बता दें कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों में 5 करोड़ 9 लाख से ज्यादा वोटर्स वोटिंग करेंगे। ये सूची जनवरी 2022 तक की है, जिसे अगले साल सितम्बर-अक्टूबर तक अपडेट किया जाएगा।

Join Whatsapp 26