Gold Silver

शहर के गली गली से बाईक पार,चोर पुलिस की पकड़ से दूर

बीकानेर। शहर में जिस हिसाब से इन दिनों बाइक चोरी की घटनाएं सामने आ रही है, ऐसा लगा रहा है कि शहर की गली-गली में चोर अपनी निगाहें गाड़े हुए बैठे है। ये चोर न दिन देखते है और न ही रात, मौका मिलते ही घटना को अंजाम देकर निकल जाते है। इनके हौसले इतने बुलंद है कि घर के आगे खड़ी मोटरसाईकिल को मिनटों में पार कर जाते है और किसी को भनक तक नहीं लगने देते। चोरी की बढ़ती वारदातों से आमजन में भय बना हुआ है। हालांकि पुलिस प्रशासन अपनी गश्त को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रहा है, परंतु गश्त का असर इन चोरों पर नहीं हो रहा। मंगलवार को जारी हुई पुलिस रिपोर्ट में बाइक चोरी के तीन मामले सामने आए है। पारीक चौक निवासी पृथ्वीराज पारीक ने बताया कि 06 सितंबर को दोपहर तीन बजे उसके घर सोनगिरी कुआं के आगे बाइक खड़ी थी जिसको कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया।

Join Whatsapp 26