घरवाले आत्महत्या मान रहे थे, तीन दिन बाद होश में आने के बाद किशोरी ने बताया गैंगरेप में नाकाम होने पर जिंदा जलाया गया

घरवाले आत्महत्या मान रहे थे, तीन दिन बाद होश में आने के बाद किशोरी ने बताया गैंगरेप में नाकाम होने पर जिंदा जलाया गया

पीलीभीत। बुधवार यानी सितंबर को परिजन एक किशोरी को झुलसी हुई हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे। पहले तो दलित किशोरी के परिजन बेटी की ओर से आत्महत्या का कदम मान रहे थे, लेकिन तीन दिन बाद जब किशोरी को होश आया और उसने जो आपबीती बताई, उससे सबके होश उड़ गए। किशोरी ने गांव के ही दो आरोपियों पर सामूहिक दुष्कर्म करने का प्रयास और फिर उसे जिंदा जलाने की बात बताई। घटना में किशोरी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।7 सितंबर को शाम करीब 6:00 बजे एक किशोरी को आग से झुलसने के बाद गंभीर अवस्था में परिजनों द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। किशोरी माधोटांडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव की रहने वाली है। 10 सितंबर को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें आग से झुलसी एक किशोरी ने गांव के एक आरोपी पर घर में घुसकर दुष्कर्म करने का प्रयास और आग लगाकर हत्या करने के प्रयास का आरोप लगाया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |