Gold Silver

शहर में पानी के स्टैण्डों पर जमकर हो रही है पानी की बर्बादी

बीकानेर। कहते है किसी को कोई चीज हद से ज्यादा मिलती है तो वो उसकी कदर नहीं करता है। इसका जीता जागता उदाहरण है शहर में कई ऐसे इलाके है जहां पर सार्वजनिक पानी के स्टेण्ड बने हुए जहां पर पानी आने पर जमकर पानी की बर्बादी होती है। बडे मजे की बात है जब पानी की किल्लत थी तब उसी स्टैण्ड पर सब पानी भरकर ले जाते है और पानी को बंद करते थे कि पानी है नहीं लेकिन बरसात होने से पानी पर्याप्त मात्रा आ जाना से अब व्यक्ति पानी का अपव्यय करते नजर आते है। कोई भी बहते पानी को बंद नहीं करते है। सरकार को इस ओर कदम उठाना चाहिए और जिस मौहल्ले में सब के पानी के कनेक्शन है उस जगह पर अगर पानी का स्टैण्ड है तो उसे तुरंत हटा देना चाहिए जिससे की पूरे मौहल्ले को पर्याप्त पानी मिलेगा और पानी की बर्बादी रुकेगी। पानी टंकियों पर तैनात अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं देते है अगर वो समय समय पर अपने अपने क्षेत्र में पानी के स्टैण्ड की जांच करे और उनके सामने पानी का अपव्यय हो रहा है तो उसे तुरंत बंद करके उस स्टैण्ड को हटा देना चाहिए। शहर के अंदर पहले कई जगहों पर पानी के स्टैण्ड थे लेकिन धीरे धीरे सरकार ने कुछ पानी के स्टैण्डों को हटा दिया है। बाकी कई ऐसे जगहों पर आज भी पानी के स्टैण्ड बने हुए है जहां पर पानी जमकर गिरता है लेकिन उनको बंद करने वाला कोई नहीं है।

Join Whatsapp 26