
आज की कडक़ दादी अपने ही पोते की बहु को लकड़ी से पीटा, वीडियों वायरल






बीकानेर(लोकेश बोहरा)आज के युग में भी सास अपना अधिकार बहुओं पर किस तरह जताती है। इसका एक जीता जागत वीडियों सामने आया है। जिले के लूणकरनसर इलाके आया जहां एक दादी अपने पोते की बहु को लकड़ी से पीट है यह वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है खुलासा इस वीडियों की पुष्टि नहीं करता है अगर यह वीडिया की बात सही निकलती है तो यह सरासर गलत है किसी की बेटी को इस तरह से प्रताडिता करना कोई भी समाज मंजूरी नहीं देता है। हम रोज देखते है दहेज के कारण कितनी बेटियां अपना जीवनलीला समाप्त कर चुकी है। फिर इस तरह की हरकत सामने आना बहु बड़ी बात है। कि आज के जमाने में भी बहुओं को मार खानी पड़ती है।


