
बीकानेर / 19 तारीख को भरेगा प्रसिद्ध मेला नत्थू दादा का





खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। लूणकरणसर तहसील का प्रसिद्ध मेला नत्थू दादा का 19 तारीख को भरेगा। आज नाथू दादा मंदिर कमेटी की मीटिंग धनराज धतरवाल मंदिर कमेटी अध्यक्ष की अध्यक्षता में खियाणा गाँव महाजन फिल्ड फायरिंग रेंज में मंदिर पर हुई! जिसमें लोक देवता नाथू दादा के मेले की व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई! कोरॉना काल के बाद हर वर्ष की तरह इस वर्ष आसोज की नवमी दिनांक 19/9/2022 को मेला भरा जाएगा! कमेटी के सदस्य महावीर धतरवाल ने बताया की आज की मीटिंग में मेले में अनुशासन, यातायात व्यवस्था, लाइट, पानी आदि व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई, नवमी को जागरण लगेगा, व श्रदालू मन्नत मांगने दूर दूर से आएंगे! सभी सदस्यों को अलग अलग जीमेदारी दी गई ताकि मेले की सारी व्यवस्था बनाई जा सकें, बैठक में धनराज धतरवाल, महावीर धतरवाल, इंद्राज धतरवाल, मिलाप धतरवाल, महेंद्र धतरवाल, ओमप्रकाश धतरवाल, धर्माराम धतरवाल, कृष्ण धतरवाल, मोहनराम, देवीलाल धतरवाल, प्रेम धतरवाल, जयनारायण धतरवाल, जगदीश धतरवाल, सिवराज धतरवाल आदि सदस्य उपस्थित थे!

